कहते हैं कि युवाओं के हाथों में हर देश की कमान होती है और जब किसी भी देश के पास Los Angeles के इन छात्रों जैसी टीम हो, तो उन्हें आगे बढ़ने से कौन रोक सकता है. San Fernando High School के छात्राओं की टीम ने एक ऐसे टेंट को बनाया है, जो सोलर लाइट के ज़रिए इसे को रौशन रखेगा.

स्कूल के छात्रों ने DIY नाम की एक NGO बनाई है और इसी के तहत इस टेंट को तैयार किया गया है. इस टेंट को NGO के ज़रिए उन लोगों तक पहुंचाया जाएगा,जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है. ख़ास बात ये है कि इस टेंट को बनाने वाली टीम में 12 लड़कियां हैं.

इन सब के बीच इस प्रयोग के सफ़ल होने के बाद पूरी टीम को 10 हज़ार डॉलर ग्रांट के रूप में Lemelson-MIT नाम के एक कॉलेज ने दी है.

छात्राओं की टीम को उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के बाद उन्हें कई और जगहों से मदद मिलेगी, जिसके बाद वो ऐसे और भी टेंट बना सकें और ज़रूरतमंदों की मदद ज़्यादा से ज़्यादा कर सकें.

Image Source: Boredpanda