हर साल कई विदेशी भारत घूमने आते हैं, हफ़्ते-महीने भर के लिए रहते हैं फिर वापस जाते वक्त उनके पास भारत को लेकर मिलीजुले अनुभव रहते हैं.

Reddit पर भारत आई विदेशी महिला ने लोगों से सवाल पूछा और अपने बारे में बताया कि वो दो सप्ताह के लिए भारत घूमने आई थी और ऋषिकेश में रह रही है. उसे ये जगह इतनी पसंद कि वो अपनी छुट्टियों को बढ़ा कर दो महीने से यहां रुकी हुई है और वापस जाने का मन नहीं है. फि़लहाल वो हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला की ओर जा रही है और उसे लोगों से वहां के बारे में घूमने लायक जगहें जाननी थे.

b’Snap From Website’

इस सवाल और जानकारी पर लोगों ने जो प्रतिक्रिया दी, वो भी दिलचस्प है. कुछ ने सुरक्षित रहने की सलाह दी, कुछ इस सलाह को देने वालों से भिड़ गए. कुछ Reddit Users ने बताया कि धर्मशाला में कहां जाया जा सकता है और कुछ ने टिप्स भी दी कि यहां घूमते वक्त क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

जो सबसे आम सलाह थी वो यही की भारत में ख़ुद को सुरक्षित रखो, इस सवाल पर अलग वाद-विवाद शुरु हो गया. कोई इसे देश को बदनाम करने वाली बात कहने लगा, किसी को ये सच में एक वाजिब समस्या लगी.

b’Snap From Website’
b’Snap From Website’

जो लोग पहले धर्मशाला जा चुके थे या वहां के रहने वाले थे उन्होंने भी अपने स्तर पर कोशिश की कि विदेशी मेहमान को घूमने में आसानी हो. लोगों ने वहां के मशहूर कैफ़े, पकवान और रुकने के जगहों के बारे में बताया. इन सब सलाहों में जो एक बात जो सबने कही, वो थी मौका मिलने पर दलाई लामा के भाषण सुनने की.

b’Snap From Website’
b’Snap From Website’
b’Snap From Website’
b’Snap From Website’

जो सलाह घूमने के नज़रिये से दी गई थी वो भी बहुत अच्छी थी. इसमें भी सब की एक बात सामान्य थी, फ़ोन चार्ज रखने की.

b’Snap From Website’

अतिथि देवो भव: को सार्थक किया है ऋषिकेश के लोगों ने, अब धर्मशाला वालों की बारी है.