चलो आज एक गुत्थी सुलझाते हैं!

ये वाली नहीं. (इसके लिए कपिल शर्मा को फ़ोन करना पड़ेगा)

दूसरी वाली

इस फ़ोटो में इतने प्यारे खच्चर हैं और एक कुत्ता है.
ये सब के सब उदास हैं, क्योंकि इनका ड्राइवर रास्ते में कहीं गिर गया और अब मिल नहीं रहा.
लेकिन हम कह रहे हैं कि इनका ड्राइवर, यहीं-कहीं गिरा है.
ADVERTISEMENT
आपको दिखा?

चलो, ये बता देते हैं कि वो इसी फ़ोटो में कहीं है.
दिखा?
नहीं?
ADVERTISEMENT
हार मान ली?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़
लाइफ़
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
Maahiabout 1 month ago | 1 min read