चलो आज एक गुत्थी सुलझाते हैं!

Apne TV

ये वाली नहीं. (इसके लिए कपिल शर्मा को फ़ोन करना पड़ेगा)

DNA

दूसरी वाली

इस फ़ोटो में इतने प्यारे खच्चर हैं और एक कुत्ता है.

ये सब के सब उदास हैं, क्योंकि इनका ड्राइवर रास्ते में कहीं गिर गया और अब मिल नहीं रहा.

लेकिन हम कह रहे हैं कि इनका ड्राइवर, यहीं-कहीं गिरा है.

आपको दिखा?

चलो, ये बता देते हैं कि वो इसी फ़ोटो में कहीं है.

दिखा?

नहीं?

हार मान ली?

इस लिंक पर क्लिक करो और देख लो, वो इस फ़ोटो में कहां था.