हमारे साथ कई बार ऐसा होता है, कि हम किताब तो पढ़ रहे होते हैं लेकिन हमारा ध्यान उस किताब के शब्दों पर नहीं होता. इसी के चलते जब आपसे कोई उस अध्याय से जुड़ी कोई बात पूछ लेता है, तो आप उसे बताने में असमर्थ साबित होते हैं. इसका सीधा सा अर्थ है कि आप किताब तो पढ़ रहे थे लेकिन एकाग्रता से नहीं. अगर आपकी Concentration पॉवर सही है तो आपको पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ दूसरे कार्यों में कोई दिक्कत नहीं आएगी. खैर, ये एकाग्रता शक्ति यूं ही नहीं बढ़ेगी, इसके लिए आपको अपने दिमाग को थोड़ी कसरत करवानी पड़ेगी. नीचे दी गई तस्वीर में भले ही आपको ढेर सारे ‘Q’ दिखें, लेकिन आपको इसके बीच छिपे ‘0’ खोजने पड़ेंगे.

तो आपको इस तस्वीर से विषम (odd) संख्या खोजने में कितना समय लगा?. 

Answer: click here