सोमालिया एक ऐसा देश है, जिसके बारे में बेहद कम ख़बरें सुनने और पढ़ने को मिलती हैं. युद्ध पीड़ित ये देश कई संकटों से गुज़र रहा है, जिसमें से एक वहां की सक्षरता दर भी है. सोमालिया की सबसे बड़ी समस्या शिक्षा है, जिस वजह से वहां के लोग ग़रीबी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. यही नहीं, शिक्षा के कारण वहां के बिज़नेस पर भी काफ़ी फ़र्क पड़ रहा है.
वहीं अब सोमालिया के दुकानदारों ने बिज़नेस को आगे बढ़ाने का एक नया रास्ता निकाला है. यहां के दुकानदार पेंटिग्स के ज़रिये ग्राहकों को ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इस दुकान से आप क्या-क्या ख़रीद सकते हैं.
ये देखिये:
1. आर्टिस्ट्स ने पार्लर को बख़ूबी दर्शाया है.
2. यहां दांतों की सफ़ाई होती है.
3. प्ले स्टेशन पर जा कर मस्ती कर सकते हैं.
4. डेकोरेशन कंपनी.
5. Muawiye Hussein उन आर्टिस्ट्स में से एक हैं, जिन्होंने 100 से ज़्यादा दुकाने पेंट की हैं.
ADVERTISEMENT
6. अपनी इसी कला के ज़रिये Muawiye Hussein अपने बीवी बच्चों का पेट भरते हैं.
7. यहां से आप फ़ास्ट फ़ूड खा सकते हैं.
8. इसका मतलब तो आप समझ ही गये होंगे.
9. इस कला को आगे जाने का हक़ है.
ADVERTISEMENT
10. ज्ञान का रास्ता.
11. यहां कितना कुछ मिलता है.
12. बैटरी एंड गैस के लिये दुकानदार से संपर्क करें.
13. ग़ज़ब है.
ADVERTISEMENT
14. पंचर की दुकान.
15. एक और प्ले स्टेशन.
आशा करते हैं कि सोमालिया जल्द ही सारे संकटों से बाहर आ जायेगा.