धरती पर ग्लोबल वार्मिंग का असर दिखाई देने लगा है. पहले ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग और अब कनाडा में आया बर्फ़ीला तूफ़ान. इस बर्फ़ीले तूफ़ान ने पिछले 21 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहां से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा के कई राज्यों में 30 इंच बर्फ़बारी रिकॉर्ड की गई है. इस बर्फ़बारी ने कनाडा के Newfoundland और Labrador जैसे राज्यों में ख़ूब तबाही मचाई है.
हालात ऐसे हैं कि कनाडा के कुछ राज्य बर्फ़ीले ग्रह जैसे दिखाई दे रहे हैं. इस बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण लोगों के घरों के दरवाज़े जाम हो गए हैं, गाड़ियां बर्फ़ में दब गई हैं. कुल मिलाकर वहां के लोग इसके चलते जहां थे वहां फंस गए हैं. हालात इतने ख़स्ता हैं कि सरकार को लोगों को रेस्क्यू करने के लिए सेना तक को बुलाना पड़ा है. वहां से कुछ तस्वीरें आई हैं, इनके ज़रिए आप को ये समझने में आसानी होगी कि वहां के लोग किस परेशानी से जूझ रहे हैं.
1. अब ये बाहर कैसे निकलेंगे?
2. घर के दरवाज़े पर ही स्नोमैन बना लिया.
3. ये तो कमाल ही हो गया
4. परेशान होने से तो अच्छा है कुछ मज़ा ही ले लिया जाए
5. ये तो Elsa के घर जैसा दिखाई दे रहा है
6. सड़क पर भी बर्फ़ का अंबार लग चुका है
7. जानवर भी फंस गए हैं
8. अब ये कार बाहर कैसे निकलेगी?
9. इसे देखकर शायद आपको थोड़ी राहत मिली होगी.
10. बर्फ़ में दबी ये चीज़ कुछ और नहीं एक कार है
11. बर्फ़ से बनी कार की नई विंड शील्ड
12. अंदर से कोई बाहर न जा सके, बाहर से कोई अंदर न आ सके
13. कार के बोनट की क्या हालत हो गई
14. बाथटब में भी बर्फ़ जम गई
15. इन्होंने बर्फ़बारी का ख़ूब फ़ायदा उठाया है
16. गाड़ियां जहां थीं वहां फंसी रह गई हैं
17. अब ये कह सकती हैं कि ये सबसे लंबी हैं
18. इस घर के लोगों के पास अब सोने के अलावा और कोई रास्ता ही नहीं बचा
19. बर्फ़ तो इनके कद से अधिक ऊंचाई तक जमी हुई है
20. पिछले 10 साल में इनके घर के साथ ऐसा पहली बार हुआ है
21. अभी भी बर्फ़बारी रुकी नहीं है
22. ये क्या है?
23. इस कार की सनरूफ़ खुली रह गई थी
24. ये तो किसी गुफ़ा का दरवाज़ा लग रहा है
25. अरे-अरे ज़रा संभल के
अगर आपका कोई दोस्त कनाडा में रहता है, तो उसका हाल चाल पूछ लो. क्या पता उसे आपकी मदद की ज़रूरत हो?
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.