हम में से बहुत से लोग Gmail का इस्तेमाल करते हैं. हममें से कुछ को कई बार स्टोरेज फ़ुल होने का नोटिफ़िकेशन भी आता है. नये मेल आने के लिए इनबॉक्स खाली करने का नोटिफ़िकेशन.
Google अपने यूज़र्स को 15GB फ़्री स्टोरेज स्पेस देता है, ये ड्राइव फ़ाइल्स, E-mail, WhatsApp बैकअप आदि के लिए होता है. अगर आपके पास ऐन्ड्रॉयड फ़ोन है तो 15 GB भर जाना कोई बड़ी बात नहीं.
Google से लोग अमूमन 2 सवाल सबसे ज़्यादा पूछते हैं-
1. 130 रुपये प्रति महीने पर Google से अतिरिक्त 100 GB क्लाउड स्टोरेज कैसे ख़रीदें
2. नये मेल्स के लिए स्पेस कैसे बनाएं
ADVERTISEMENT

अतिरिक्त स्टोरेज ख़रीदने के लिए आपको स्टोरेज अमाउंट, कार्ड डिटेल्स डालने होंगे. इसके बाद Google आपके अकाउंट से एक Recurring Payment सेट अप कर देगा और आपको तब तक अतिरिक्त स्पेस मिलेगा, जब तक आप सब्स्क्रिप्शन ख़त्म नहीं करते हैं.
नये मेल या नया डेटा मिलने के लिए आपको स्टोरेज खाली करना होगा और अपना स्टोरेज स्पेस 15 GB से कम करना होगा, जिसके तीन तरीके हैं-
ADVERTISEMENT
1. गूगल ड्राइव में साइज़ के हिसाब से फ़ाइल्स डिलीट करना
– https://drive.google.com/#quota पर जाइए
– Gmail अकाउंट में लॉग इन करें.
– इसमें स्पेस के अनुसार Ascending Order (कम से ज़्यादा) के ऑर्डर में फ़ाइल्स होंगी.
– जिन फ़ाइल्स की ज़रूरत नहीं है, उन्हें पर्मनेन्टली डिलीट कर दीजिए.

2. मेल डिलीट करना
– Gmail में लॉग इन करें.
– Search bar पर “has:attachment larger:10M” टाइप करें
– इससे जितनी भी 10MB की ज़्यादा की फ़ाइल्स हैं उसकी लिस्ट खुल जायेगी
– जिन मेल्स की ज़रूरत नहीं, उन्हें डिलीट कर दीजिए.
– इसके बाद Trash पर जाकर उसे खाली करें.
– इसके बाद Spam में जाकर सारे ग़ैर-ज़रूरती मेल्स डिलीट कर दीजिए.
3. गूगल फ़ोटोज़
– https://photos.google.com/settings पर जायें.
– Google Account से लॉग इन करें.
– Upload Quality Form को Original से High Quality में चेंज करिए.
– Google आपसे पूछेगा कि क्या आप स्टोरेज रिकवर करना चाहते हैं, इसके बाद आपके अपलोड High Quality में कन्वर्ट हो जायेंगे और आपका स्पेस बचेगा.
ADVERTISEMENT
Source- Indian Express
आपके लिए टॉप स्टोरीज़