मां और बच्चे के बीच का प्यार सबसे कोमल, सबसे निर्मल होता है. मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है वैसे ही बच्चे भी अपने मां के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहते हैं.
Says के अनुसार, 10 साल के इस बच्चे ने अपनी मां को अंगूठी दिलाने के लिए 8800 Yuan (लगभग 93,415 रुपए) जमा किए. चीन के Hubei के इस बच्चे ने अपनी Ang Pow Money (लाल लिफ़ाफ़े में बड़ों द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले पैसे) और Chinese New Year में मिले पैसों को बचाया, ताकी वो अपनी मां को अंगूठी दिला सके.

रिपोर्ट्स के अनुसार अपने सहपाठियों की मम्मियों को अंगूठी पहना देख ये बच्चा भी अपनी मां को हीरे की अंगूठी दिलाना चाहता था.

मम्मी ने दूसरा पैंतरा आज़माया और 50 हज़ार Yuan की एक अंगूठी पसंद की और कहा,
मां को ये पसंद है. तुम और पैसे जोड़ो और फिर मां के लिए अंगूठी ख़रीद देना.
बेटा हो तो ऐसा हो.