लॉकडाउन की वजह से देशभर में प्रवासी मज़दूर फंसे हैं और घर नहीं जा पा रहे हैं.


अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई में फंसे हुए मज़दूरों को घर पहुंचाने की व्यवस्था करके मिसाल पेश की. कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिट मिलने के बाद बीते सोमवार को 10 बसें, 350 मज़दूरों को लेकर महाराष्ट्र के ठाणे से कर्नाटक के लिए रवाना हुईं.  

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, सोनू सूद ने कहा कि इस वैश्विक संकट के दौर में सभी को उनके परिवार के साथ होने का हक़ है. 

एक स्टेटमेंट जारी करते हुए सोनू ने कहा,

‘बच्चों और बूढ़ों समेत कई मज़दूरों को सड़क पर पैदल चलकर घर जाते देख मैं अंदर तक हिल गया था. मैं अपनी क्षमता अनुसार दूसरे राज्यों के मज़दूरों के लिए भी ऐसा करूंगा.’  

सोनू भिवंडी क्षेत्र में रह रहे मज़दूरों और ग़रीबों को खाना भी खिला रहे हैं. 

लोगों ने सोनू की इस दरियादली को सलाम किया-