“इतिहास अपने आप को दोहराता है” ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी.
ये पहली बार नहीं है जब दुनिया महामारी की चपेट में है. आज से ठीक 101 साल पहले दुनिया स्पेनिश फ़्लू की गिरफ़्त में थी.
Covid-19 भले ही सबसे ज़्यादा ख़तरनाक फ़्लू न हो फिर भी हम एक समाज के रूप में वही गलतियां कर रहें हैं जो हमने 1918 में स्पेनिश फ़्लू के दौरान की थी.
Talya Varga ने एक पुराने अख़बार के आर्टिकल को ट्विटर पर शेयर किया जो स्पेनिश फ़्लू से बचने के लिए “क्या करें और क्या न करें” का ब्यौरा देता है. और ये सब वही बचाव हैं जिनका ज़िक्र पिछले 6 महीनों से दुनियाभर में हो रहा है.
Talya Varga का ये ट्वीट जल्द ही वायरल हो गया और एक नई बहस का केंद्र बन गया.

ADVERTISEMENT

जैसे जैसे बहस बढती गयी लोगों ने अलग-अलग विचार प्रकट किये.


ADVERTISEMENT
From the same era . pic.twitter.com/nAObrpuNCK
— Jυ𝐒𝕋 ⒶN𝕿H𝐨N𝚈 🕷 🏴☠️ (@omicRocker) August 8, 2020
ADVERTISEMENT
You might as well use this as well. pic.twitter.com/BtfyVQZaXQ
— Chris (@ChrisDo30828241) August 10, 2020




ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT
All Images are from this twitter thread unless stated otherwise.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़