अकसर लोगों को मैने कहते सुना है कि पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जा सकता. अब सवाल उठता है कि क्या सच में ऐसा होता है? इसका जवाब पुख़्ता तौर पर कोई नहीं दे सकता. हां एक बात ज़रूर है कि पूराना प्यार जब आपके सामने आता है, तो कई पुरानी यादें भी साथ लाता है. सोशल मीडिया के ज़माने में अपने पूर्व प्रेमी और प्रेमिका को खोजना काफ़ी आसान होता है. इन माध्यम से लोग अपने पुराने प्यार से बातें भी करते हैं. लेकिन कई बार ये बातें काफ़ी अजीब हो जाती हैं, कुछ ऐसे सवाल और जवाब सामने आते हैं, जो आपको हंसाते भी हैं और रुलाते भी हैं.
Spoke to my ex after 10 years
“Kya bik gayi?” She asked.”gormint” I said— Tanmay Bhat (@thetanmay) February 9, 2017
Spoke to my ex after 10 years.
“Ek saath tuition mein baithne ko relationship thori bolte hai”, she said.— Pratik (@fake_engineer7) February 9, 2017
* Spoke to my ex after 10 years * pic.twitter.com/eoJRp8rYRY
— Hunटरर ♂ (@nickhunterr) February 9, 2017
Spoke to my ex after 10 years.
Compulsory nahi hai joke banana. She said.. and disconnected the call.— Godman Chikna (@Madan_Chikna) February 9, 2017
Spoke to my ex after 10 years.
“mujhe do hain, tumne kitne bachche kiye?, ” She asks’Same pinch” I said.— Marwaari (@Marwaari) February 9, 2017
लेकिन मज़ा तब आता है, जब पूछे गए सवाल पर कुछ ऐसा जवाब आए जिससे न आपको हंसी आए और आपकी बोलती बंद हो जाए. कुछ ऐसा ही ट्रेंड इस वक़्त सोशल मीडिया पर चल रहा है. जिसे नाम दिया गया है ‘Spoke to my ex after 10 years’. इस ट्रेंड की शुरुआत एक ट्वीट से हुई.
Confidence toh thoos thoos ke dia hai bhagwan ne. pic.twitter.com/bLUKOyl8dQ
— Teetotaler Bewda (@Aiyyash_Billa) February 8, 2017
@candinam Slayed alright pic.twitter.com/h4lNir1KDr
— Ripper (@Ace_Of_Pace) February 8, 2017
लोगों ने इस ट्रेंड का खुल कर मज़ा लिया. खैर जो भी हो, प्यार के इस महीने में ऐसे ट्रोल ही तो ज़िंदगी में तड़का लगाने का काम करते हैं.