आपको भूतों पर विश्वास हो या न हो, लेकिन Melbourn के Cambridgeshire में रहने वाले एक शख़्स ने अपने घर में भूत होने का दावा ज़रूर किया है. जी हां, Cambridgeshire के रहने वाले 62 वर्षीय Andrew ने अपने घर भूत होने का दावा किया है. इतना ही नहीं, बतौर सबूत उन्होंने एक वीडियो भी बनाया है.
Andrew के मुताबिक, ‘उनके इस 400 साल पुराने घर में भूत आते हैं. वीडियो के ज़रिए Andrew दिखाते हैं कि कैसे उनके घर कि बंद खिड़कियां अचानक खुल जाती हैं. 62 साल के इस व्यक्ति का कहना है कि ये हर रात अपने घर के दरवाज़े और खिड़कियां बंद करके सोता है, लेकिन सुबह उठते ही बंद खिड़कियों और दरवाज़ों का Lock खुला मिलता है.’
Andrew ने बताया कि उनके आने से पहले इस घर में एक बूढ़ी औरत रहा करती थी, जो कि अब इस दुनिया में नहीं है. Andrew का भाई भी कुछ दिनों इस घर में रहा और उसने भी कई बार घर में किसी के होने का एहसास हुआ, लेकिन तब तक Andrew को भूत नाम की किसी चीज़ पर विश्नवास नहीं था.
Andrew पेशे से होलसेलर हैं और जब घर में भूत के होने का शक हुआ, तो उन्होंने पूरे घर में कैमरे लगा डाले और भूत द्वारा की गई हरकतों को कैद कर डाला.
Source : thesun