भगवान है या नहीं? भूत-प्रेत, आत्माएं होती हैं या नहीं. क्या कोई बुरी शक्ति हमें नुकसान पहुंचा सकती है? क्या कोई है, जो हमारी ज़िन्दगी को कन्ट्रोल कर रहा है? ऐसे कई सवाल हैं जो अकसर हमारे सामने आते हैं.

नकारात्मक शक्तियों को लेकर अकसर कोई न कोई ख़ुलासे होते रहते हैं. कई बार ऐसी गतिविधियों के वीडियो भी सामने आते हैं. दुनिया में कई Paranormal Societies भी हैं, जो इस पर शोध करती रहती हैं.

19वीं शताब्दी में Ireland में बने एक स्कूल से भी ऐसे ही कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं.

1828 में बने इस स्कूल में कुछ दिनों से कुछ ऐसी गतिविधियां हो रही हैं, जो नॉर्मल नहीं हैं. स्कूल में घट रही इन घटनाओं को भूत का करतूत बताया जा रहा है. Ireland के Cork क्षेत्र के Deer Park School का ये वीडियो है.

वीडियो में दरवाज़े खुलते-बंद होते नज़र आ रहे हैं. Furniture भी आगे-पीछे होता नज़र आ रहे हैं. लॉकर अपने आप खुल रहे हैं और उनमें से पेपर उड़ते साफ़ दिखाई दे रहे हैं.

स्कूल के Principal Kevin Barry ने कहा,

‘स्कूल में हो रही गतिविधियों के बारे में हमें ख़बर भेजी गई. लेकिन जब तक हम घटनास्थल पर पहुंचे वहां कुछ भी नहीं था. ये मध्य रात्रि में हुआ. हमें ख़ुद अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था.’

Kevin ने आगे बताया,

‘स्कूल की जिस तरफ़ ये घटनाएं हो रही हैं, उस तरफ़ जाने पर ही काफ़ी अजीब महसूस होता है. हमारे स्कूल के एक टीचर अपने पालतू जानवर को साथ लाते हैं, वो जानवर भी स्कूल के उस हिस्से में नहीं जाता.’

Kevin ने ये भी बताया कि उन्हें नहीं पता कि ये किसी की शरारत है या नहीं, पर ये काफ़ी डरावना है.

ये स्कूल काफ़ी पुराना है और लोगों ने पुरानी बिल्डिंग की तरफ़ अजीब आवाज़ें सुनने की बात भी स्वीकार की है.

https://www.youtube.com/watch?v=WdZ-OM_8ByQ

हमें लगता है कि स्कूल में पढ़ने और पढ़ाने वालों का सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि ये पता नहीं है कि वहां हो रही घटनाएं सच में किसी की शरारत है या फिर है कोई भूत….

Source: Daily Mail

Feature Image Source: Burton Mail