आजकल हमारा खान-पान काफ़ी बिगड़ता जा रहा है और साथ ही शारीरिक मेहनत करने की आदत भी छूटती जा रही है. इन सब का नकारात्मक असर सेहत पर पड़ने लगता है. बदलती दिनचर्या की वजह से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों में सबसे ज़्यादा असर पड़ता है, इंसान की आंखों पर. घंटों टीवी, मोबाइल, लैपटॉप के आगे बैठे रहने से आजकल छोटी उम्र में ही लोगों को चश्में लगने लगे हैं. ऐसे में अगर आपको लगता है कि इस भयंकर दौर में भी आप बाज़ जैसी नज़र बरकरार रखने में कामयाब हो गये हैं, तो एक छोटे से टेस्ट से गुजर कर इस बात को चेक किया जा सकता है. नीचे दिए गये 10 फ़ोटोज़ में 3-3 फ़ोटोज़ के ग्रुप दिए हुए हैं. हर फ़ोटो में 2 एक समान है और एक अलग.
आपने अगर 5 सेकंड से कम समय में हर फ़ोटो में अलग फ़ोटो को पहचान लिया, तो वाकई आप एक दिव्य दृष्टि के मालिक हैं. अब देर किस बात की शुरू हो जाइये, इस अग्नि परीक्षा से गुज़रने के लिए.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
सही ज़वाब-
1. C
2. C
3. A
4. A
5. C
6. B
7. B
8. C
9. B
10. B
तो ज़नाब कमेंट करके बताइए, कि 10 में से कितने सही जवाब आप 5 से कम सेकंड में दे पाए.