इस हरे-भरे पेड़ की Drawing जिस कलाकार ने बनाई है, वो इसी में छिपा है. लोगों को धोखा देने के लिए उसने कुछ पत्ते हरे और कुछ पीले बनाए. पीछे आसमानी रंग का बैकग्राउंड भी दिया, ताकि लोग रंगों के बीच फंस कर कंफ्यूज़ हो जाएं. लेकिन इससे एक भूल हो गई. इस तस्वीर में उसके पैर का तलवा दिख रहा है. अगर आप उसे खोज सकते हैं, तो कमेंट में उसका जवाब लिखिए या स्क्रीनशॉट पोस्ट कीजिए!
अगर जवाब नहीं खोज पा रहे हैं, तो यहां क्लिक करिए!