Stapler का इस्तेमाल हम सब कभी न कभी करते ही हैं. खास कर के दफ्तरों में काम करने वालों के लिए ये उतना ही ज़रुरी हो जाता है, जितना कि एक पेन. पर हम इस बात की गारंटी लेते हैं कि Stapler का आपको बस एक ही उपयोग पता होगा. टेबल पर बिखरे कागज के पन्नों को Stapler चुटकी बजाते ही एक जगह समेट देता है. चाहे Notes हों या ऑफिस के Documents, Stapler हर जगह अपनी ज़रुरत का एहसास दिला ही देता है.

पर आप जानते हैं कि इस यंत्र का उपयोग बस स्टेपल करना ही नहीं है. Stapler के कुछ खास सीक्रेट्स इसके निचले हिस्से पर बनी मेटैलिक प्लेट से जुड़े होते हैं. इसमें Staple करने वाले निचले हिस्से पर जो मेटल प्लेट होती है, वो Move हो सकती है. उससे Staple की चौड़ाई को घटाया या बढ़ाया जा सकता है. जी हां, Staple की चौड़ाई पूरी तरह से उस प्लेट पर डिपेंड करती है.

Staple के ये छिपे राज़ ज़ाहिर करने वाला ये वीडियो देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=nHmZlINvWIc