मेरा एक दोस्त बंगाली है वो हर वक़्त कहता रहता है यार बंगाल का होने के कारण लोग मुझसे पूछते रहते हैं ‘तुम्हें तो काला जादू आता होगा.’ ‘तुम तो पक्का रोज़ मछली ही खाते होगे.’ वगैरह-वगैरह. पहले तो में भी उसके सवालों को नज़रअंदाज़ कर उसे सांत्वना देकर चुप करा देता था. लेकिन जब मैं ख़ुद यूपी छोड़कर काम की तलाश में दिल्ली आया तो मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

तब हमारी समझ में आया अरे लोगों के दिमाग़ में यूपी को लेकर बहुत कचरा जमा है. इसे तो साफ़ करना ही पड़ेगा. उन्होंने फ़िल्में देख कर यूपी के बारे में इतनी ग़लतफ़हमियां पाल ली हैं कि उन्हें सुधारे बिना कोई रह नहीं सकता.

चलिए आज आपको कुछ ऐसे ही Stereotypes के बारे में बताते हैं जिनसे यूपी से किसी दूसरे राज्य में जाने वाले हर शख़्स का पाला ज़रूर पड़ा होगा.

1. छोरा गंगा किनारे वाला. 

indiatvnews

अरे भई, हर कोई गंगा नदी के किनारे नहीं रहता और ये मेरा फ़ेवरेट गाना नहीं है. 

2. तुम्हारे पास भी कट्टा है क्या? 

sanjeevnitoday

नहीं, यार. सब गुंडई नहीं करते. 

3. पान-मसाला तो खाते ही होगे? 

youtube

अमां, हम तो नहीं खाते पर लगता है आपको बहुत ज़रूरत है इसकी. कुछ देर मुंह तो बंद रहेगा. 

4. तुम लोग ये हम क्यों बोलते हो? 

watchmovies7

ये हमारी तहज़ीब है. 

5. बुरा मत मानना पर तुम भी दूसरे यूपीवालों की तरह गंदगी में तो रहना पसंद नहीं करते? 

wordpress

जो लोग खाना भी बिना नहाए नहीं बनाते, उनसे ऐसी बातें करना शोभा नहीं देता. 

6. वहां तो चमड़ा बनता है, मेरे लिए जैकेट ला दोगे? 

dhgate

हां, हम तो जैसे यहां से पहले चमड़ा फ़ैक्ट्री में ही मज़दूर थे. 

7. ये लखनऊ और कानपुर दोनों एक हैं ना? 

britannica

हां, वैसे ही जैसे दिल्ली और मुंबई एक हैं. 

8. तुमने तो बचपन में ही गालियां सीख ली होंगी? 

mmnews

ऐसा होता तो आप हमसे बात न कर रहे होते. 

9. वहां रिश्वत लेना-देना आम बात है? 

patrika

हां, रिश्वत की ही कमाई पर जी रहे हैं सब लोग. 

10. इससे पहले इतनी गाड़ियां और इतनी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग नहीं देखी होंगी. यहां तुम्हें थोड़ा अजीब लगता होगा? 

news18

अरे जनाब वहां भी शहर हैं, जहां ऊंची-ऊंची बिल्डिंग और एक से बढ़कर एक शानदार गाड़िया हैं. 

11. ताजमहल तो देखा ही होगा? 

youtube

नहीं भाई, वो आगरा में है और हम रायबरेली में रहते हैं. 

12. तुम सच में यूपी से हो, तुम्हारी अंग्रेज़ी देख कर तो नहीं लगता? 

blogspot

आपसे कहीं बेहतर है, इसलिए तो हजम नहीं हो रही ये बात? 

पता नहीं लोग कब यूपी को लेकर अपनी सोच को अपग्रेड करेंगे.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.