प्यार वो एहसास है, जिसे हर इंसान अपनी ज़िंदगी में एक बार ज़रूर महसूस करता है. प्यार आपको किसी से भी हो सकता है. मगर जब वही प्यार छोड़कर चला जाए, तो उसके बिना रहना बहुत मुश्क़िल हो जाता है. उससे जुड़ी हर चीज़ उस प्यार का एहसास कराती है. वो इस दुनिया से जाने के बाद भी आपमें ज़िंदा रहता है.

ऐसे ही प्यार की एक कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें एक महिला ने अपने पति के लिए एक लव नोट लिखा है और उसके साथ एक ग़ुलाब का फूल भी रखा है. आपको बता दें कि इस महिला के पति अब इस दुनिया में नहीं हैं.
उसने अपने पति की याद में इस नोट में लिखा है:
क्या कोई इसे मेरी तरफ़ से लेक में फ़ेंक सकता है? मेरे पति की अस्थियां इस लेक में हैं और मैं अपनी व्हीलचेयर पर बैठे हुए लेक के अंदर नहीं जा सकती हूं.
इस नोट को Bishop Vesey’s Grammar School Rowing Club के एक मेंबर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके बाद ये लव नोट इतना वायरल हो गया कि लोग इसे जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. सच्चे प्यार की दास्तां सुनाते इस लव नोट पर लोगों की प्रतिक्रिया आप नीचे ट्वीट्स में देख सकते हैं.
This note was left on the gate at the water this afternoon. No name or number left but whoever you are, rest assured your rose is in place in the middle of the lake. pic.twitter.com/GAQcbQRSZJ
— BVGS Rowing (@BVGSRowing) October 18, 2018
I hope that this woman knows that her message went viral, and is being appreciated in the United States. Love, condolences, and many thanks to the people who shared this bit of humanity. We are better people for sharing this.
— AtléticaDeNuevaYork (@nyc_atm) October 18, 2018
Faith in humanity – restored ❤
— Mouth of Sauron (@simon_lindsell) October 18, 2018
This is so nice but so sad. Brilliant by @BVGSRowing
— Matt Guest (@Guesty22) October 20, 2018
Sometimes Twitter can be a real cesspit….. But then one day of light shines out . Well done
— jim kerr (@jimkerr09612189) October 19, 2018
This the saddest and most beautiful thing ive ever read https://t.co/CIM55nq4Nu
— Balls (@DcruzDanial) October 21, 2018
All hope is not lost in the world when there is kindness… https://t.co/c3yOYKpxIS
— Natasha (@Natasha_Riga79) October 21, 2018
Humanity at its best https://t.co/0yAGk9O4yM
— PeOpLe PoWeR (@R3yban) October 21, 2018
प्यार की इस जीती-जागती कहानी को सुनकर ये कहना ग़लत नहीं होगा कि अभी भी कुछ इंसानियत और प्यार बचा है इस दुनिया में.