17 नवंबर, 1962, किसी आम दिन के तरह ही था. गढ़वाल राइफ़ल्स रेजिमेंट के जसवंत सिंह रावत, अपनी यूनिट, 4 गढ़वाल राइफ़ल्स के साथ NEFA क्षेत्र में तैनात थे.
रावत की बटालियन ने चीनी सेना के 2 हमलों को नाक़ाम कर चुकी थी. चीनी सेना अपने चौथे हमले के लिए तैयार थी, एक रिपोर्ट के मुताबिक़, तवांग में चीनी सैनिक बुद्ध की एक मूर्ति का हाथ काटकर ले जा चुके थे.
सुबह के लगभग 5 बजे चीनी सैनिकों ने सेला टॉप के ज़रिए फिर से हमला किया, जगह थी नूरानांग. रावत ने अपनी पोस्ट का चार्ज लिया और चीनियों के हमले का जवाब दिया. साधनों की कमी की वजह से रावत की कंपनी को आगे बढ़ने से रोका गया पर रावत ने अकेले ही दुश्मन को भगाने का निर्णय लिया. 17 नवंबर को शुरू हुई जंग, 72 घंटों तक चली. रावत ने अकेले ही पोस्ट की कमान संभाले रखी. रावत ने अकेले 300 चीनी जवान मार गिराए.
सेला एक ग्रेनेड ब्लास्ट में मारी गई और नूरा को भी चीनियों ने बंदी बना लिया. स्थानीय कहानियों की मानें तो रावत को खाना पहुंचाने वाले को भी चीनियों ने पकड़ लिया था जिसने रावत का पता बता दिया. चीनियों ने रावत को बंदी बना लिया पर रावत ने ख़ुद को गोली मार ली और शहीद हो गए.
चीनी सैनिकों ने रावत का सिर काट लिया और अपने साथ लेकर गए. युद्ध ख़त्म होने के बाद, रावत की वीरता के बारे में सुनने के बाद चीनी कमांडर ने सम्मान के साथ रावत का शीश वापस किया.
रावत ने 21 साल की उम्र में देश की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की. उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. रावत के लिए स्थानीय निवासियों ने एक बौद्ध मंदिर बनाया. भारतीय सेना का मानना है कि रावत आज भी देश की सुरक्षा कर रहे हैं. उनकी शहादत की जगह पर एक घर बनाया गया जहां रोज़ उनका बिस्तर लगाया जाता है, उनके कपड़े-जूते साफ़ रखे जाते हैं, उनकी चिट्ठियां भी आती हैं, रखी जाती हैं और अगले दिन हटाई जाती है.
स्थानीय निवासियों की कहानी और सेना की कहानी में थोड़ा अंतर है पर पूरा देश रावत की वीरता को सलाम करता है.