लंदन में रहने वाली Georgia Bradley वर्तमान में 7 कुत्तों की मालकीन है. कैसै? कहानी बड़ी दिलचस्प है.
कुछ दिनों पहले Georgia Bradley अपने बॉयफ़्रेंड के साथ ग्रीस घूमने गई थी. उसका मन बीच पर अकेले घूमने का हुआ. रास्ते में दो मनचलों ने उससे बात करने की कोशिश की, फिर शराब पीने का भी न्योता देने लगे. मना करने पर उनमें से एक ने Georgia को बांह से पकड़ लिया. तभी अचानक से एक कुत्ता उसके बचाव में आ गया और ज़ोर-ज़ोर से भौंकने लगा और Georgia का हाथ चाटने लगा. वो तब तक भौंकता रहा, जब तक वो गुंडे वहां से चले नहीं गए.
जब वो वापस जाने लगी, तो वो अनजान कुत्ता उसके अपार्टमेंट तक उसके साथ गया. दोनों के बीच बहुत कम वक्त में ख़ास लगाव बन गया था. Georgia ने उसका नाम Pepper रख दिया और वापस लंदन चली गई. वापस जाने के बाद, वो हर वक्त उसके बारे में सोचते रहती थी. फिर उसने तय किया कि वो वापस जा कर Pepper को गोद लेगी.
इतने बड़े शहर में किसी अनजान कुत्ते को ढूंढना इतना आसान नहीं था. किसी तरह Georgia ने उसे ढूंढ निकाला. उसे गोद लेने की कागज़ी कार्यवाही भी कम मुश्किल भरी नहीं थी.Georgia जब Pepper को वापस लेकर आई, तो उसे पता चला कि वो गर्भवती है. कुछ दिनों बाद Pepper ने 6 क्यूट Pups को जन्म दिया.
और इस तरह, Georgia Bradley अचानक से 7 कुत्तों की मालकिन बन गई.