सोशल मीडिया पर ‘Mera’ की कहानी लोगों का दिल जीत रही है. नेपाल के Baruntse पहाड़ पर चढ़ाई करने वाले ‘मीरा’ में क्या अनोखा है?
The Telegraph की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी नागरिक Don Worgoswsky काठमांडू बेस्ड सम्मिट क्लाइंब के लिए पवर्तरोहियों के एक दल का नेतृत्व कर रहे थे. रास्ते में उनकी मुलाक़ात ‘Mera'(स्ट्रीट डॉग) से हुई, वो एक Tibetan Mastiff और Sheepdog का क्रॉस ब्रीड था.
पर्वतरोहियों की Mera से दोस्ती हो गई और वो उनके साथ ही अगले तीन सप्ताह तक साथ चलता गया.
माना जा रहा है कि 9 नवंबर, 2018 को 23,000 फुट ऊंचे Baruntse पर्वत के शिखर पर चढ़ने वाला Mera पहला डॉग है.
हिमालय में पर्वतरोहण करने वाले लोगों की जानकारी रखने वाली एक संस्था में काम करने वाले Billi Bierling ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इससे पहले नेपाल में किसी डॉग ने पर्वत की चढ़ाई की है.’
Don Worgoswsky ने बताया कि पहले उनकी टीम Mera को झेल रही थी, लेकिन बाद में वो उसका हौसला देख कर उसे प्रोत्साहित करने लगे. किसी ने पहले कभी ऐसा नहीं देखा था. वो Mera को लकी मानने लगे.
उसके पर्वतरोहण के बारे में Don ने बताया कि कभी-कभी तो Mera उनसे आगे दौड़ रहा था.
‘मुझे नहीं पता था कि उसने पहले कभी ऐसा किया है या नहीं लेकिन वो काफ़ी आत्मविश्वास में दिख रहा था.’
-Don Worgoswsky
इस यात्रा की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, इसे बुधवार को Don Worgoswsky ने शेयर किया था.