प्रदूषण को हमने इतना नज़रअंदाज़ किया है कि आज ये खुद में एक ऐसी समस्या बन चुका है, जिसका समाधान ढूंढना अब नामुमकिन-सा लगता है. समय-समय पर इस बाबत कई सम्मेलन होते हैं, पर ज़मीनी स्तर पर ये सभी सम्मेलन विफ़ल होते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में एक ऐसा शख़्स भी है, जिसने लोगों को जागरूक करने का ज़िम्मा लिया. पुर्तगाल के रहने वाले इस शख़्स का नाम Artur Bordalo है, जो एक स्ट्रीट आर्टिस्ट हैं. Artur Bordalo ने लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क और दीवार को अपना कैनवास बनाया, जबकि बेकार पड़े सामान को जानवरों का रूप देकर उस कैनवास में रंग भरा. लोगों को इस आर्टिस्ट की कलाकारी इतनी पसंद आ रही है कि ये आर्टिस्ट पुर्तगाल की गलियों से निकल कर अब इंटरनेशनल फ़ेम हासिल करने लगा है.
हाल ही में Artur Bordalo अपनी इस जागरूक यात्रा के साथ अमेरिका पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि वो आगे भी ऐसे ही लोगों को जागरूक करते रहेंगे. आज हम आपके लिए Artur Bordalo की कुछ ऐसी ही कलाकारियों की तस्वीरें ले कर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे वाकई ये बंदा काफ़ी क्रिएटिव है.