भारत विविधताओं से भरा देश है. लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो आपसे पूछ बैठते होंगे क्या रखा है भारत में? हम क्यों आपके देश में घूमने आएं? अगर आपसे इस बार कोई ये सवाल पूछे तो उसे Incredible India की ये तस्वीरें दिखा देना. वो यहां आने के लिए Inspire हो जाएगा.
एक शांत घाटी.

यहां कि नदियां और पास बने आश्रम.

लगता है ये विला जादू से इस जंगल में आ गया है.

पहाड़ों पर गिरने वाली बर्फ़.

अद्भुत महल.

पर्वतों पर बने तीर्थ स्थल.

गंगा घाट.

केदारनाथ.

अविरल बहती नदियां.

ऐतिहासिक किले और उनकी ऊंची-ऊंची दिवारें.

हिमालय पर्वत.

ढलते सूरज का सुंदर नज़ारा.

जल महल.

ताजमहल.

पहाड़ों पर बने दुर्गम रास्ते.

समंदर किनारे खड़ी नाव.

बादलों से घिरे पहाड़ और शहर.

सुंदर-सुंदर मंदिर.

पहाड़ों पर बनी घुमावदार सड़कें.

हसीन वादियां.

तरक्की करते भारत की ये तस्वीर.

फूलों की घाटी.

बाघ.

कल-कल बहते झरने.

ऐतिहासिक स्मारक

यहां की जैव-विविधता.

स्वर्ण मंदिर.

इंडिया गेट.

यहां मिलने वाला स्वादिष्ट भोजन.

समुद्र तट.

बनारस के घाटों पर विदेशियों का घूमना.

प्राकृतिक नज़ारे.

बाइक-स्कूटर से पहाड़ों की सैर

रस्सी से लटके बल्ब.

हैं न भारत कितना अमेजिंग!
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.