तस्वीरें वो बयां करती हैं जो शब्द बयां नहीं कर पाते.
सच है, हम जो लिखते हैं उसमें शब्द सीमित होते हैं, लेकिन तस्वीर कई लफ़्ज एक साथ बयां करती है.

ADVERTISEMENT


32 वर्षीय फ़ोटोग्राफ़र, Liz Corman ने US ओलम्पिक के स्विमर्स की पानी के अंदर की तस्वीरें खिंची है. ये तस्वीरें स्वीमिंग पूल के अंदर एक ब्लैक बैकग्राउंड के साथ खिंची गई है.


ADVERTISEMENT


किसी-किसी तस्वीर में स्विमर्स ने ड्रेस पहनी है, तो किसी में अमेरिका के झंडे के साथ पोज़ दिए हैं.


ADVERTISEMENT

Liz ने 2015 में स्विमर्स की तस्वीरें लेनी शुरू की. उन्होंने कहा,
स्विमर 10 सेकेंड में एक सिंगल डाइव मारते हैं. वहीं दूसरे पोज़ में 45 सेकेंड तक का समय लगता है.
ADVERTISEMENT


इस तरह के शूट में घंटों लग जाते हैं. पानी के नीचे सेट तैयार करने से लेकर कॉस्ट्यूम, मेकअप सब में वक़्त लगता है. सबसे ज़्यादा ज़रूरी है Patience.


ADVERTISEMENT


गज़ब की तस्वीरें हैं, है ना?
ADVERTISEMENT