NASA अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने के लिए लागातार प्रयास करती रहती है. इस बार उन्होंने हमारे सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति के निरिक्षण के लिए Juno नाम का यान भेजा है. इस यान ने विशालकाय बृहस्पति और वहां से पूरे अंतरिक्ष की कुछ शानदार तस्वीरें भेजी हैं.
इस यान का प्रमुख उदेश्य है बृहस्पति और उसके वातावरण का ज़्यादा से ज़्यादा ब्योरा इकट्ठा करना.
यान इस बात की भी पड़ताल करेगा कि इस ग्रह की मिट्टी में कहीं कोई जीव पनपने की संभावना है या पहले कभी रही तो नहीं है.
Juno और NASA के लिए ये मिशन काफ़ी ख़ास है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मिशन के बाद सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह के बारे में कई तरह के खुलासे हो सकते हैं. NASA का यह भी मानना है कि अगर उनके हाथ कुछ जानकारियां लगीं, तो ऐसे और भी कई अन्य मिशन को अंजाम दिया जाएगा.
Image Source: HT