मेक्सिको के Juan Pedro Franco को 2017 में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया का सबसे वज़नदार व्यक्ति घोषित किया था.
Juan का वज़न इतना ज़्यादा था कि वो ख़ुद से कोई भी काम नहीं कर सकता था. ज़्यादा वज़न के कारण Juan की मन:स्थिति भी अच्छी नहीं थी.
ज़्यादा वज़न के कारण Juan मधुमेह, उच्च रक्तचाप से ग्रसित था और उसके फेफड़े भी ख़राब होने लगे थे. डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि वज़न न कम करने पर उनकी जान को ख़तरा हो सकता है. तब जाकर Juan ने सर्जरी करवाने का निर्णय लिया.
दो Gastric Band Surgery और Exercise Routine Follow करने के बाद अब Juan का वज़न 453 किलोग्राम है. कभी किसी की सहायता के बिना कोई काम न कर पाने वाले Juan अब एक दिन आम लोगों की तरह चलने-फिरने का सपना देख रहा है.
सालों तक अपने कमरे में ज़िन्दगी बिताने के बाद अब Juan घर की चारदीवारी के बाहर की दुनिया में जीना चाहते हैं.
सर्जन Castaneda ने Juan के खाने-पीने की आदतों में भी परिवर्तन लाये.
अपने कमरे में पड़े-पड़े Juan स्वेटर और स्कार्फ़ बुनकर अपनी ज़िन्दगी बिता रहा था. इसके अलावा वो गिटार बजाता है और गाता भी है.
UN Food & Agriculture Organisation और WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार, लैटिन अमेरका और कैरिबियन क्षेत्र के 58% लोग Overweight हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि Juan को भी एक खु़शहाल ज़िन्दगी मिले.