स्वामी ओम का नाम, तो आपको याद ही होगा. वही स्वामी ओम, जो बिग बॉस से निकलने के बाद कभी किसी न्यूज़ चैनल, तो कभी पब्लिक के बीच लोगों द्वारा पिटते हुए पाए गए थे. विवादों से स्वामी ओम का कुछ नाता हो गया है कि वो भलाई करने के लिए भी जाते हैं, तो भी लोगों के गुस्से का शिकार हो जाते हैं.

हाल ही में अमरनाथ यात्रा पर मारे गए यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया था. स्वामी ओम यहां पर अपना शोक प्रकट करने के लिए पहुंचे थे, पर जैसे ही महिलाओं ने उन्हें देखा उनका पारा हाई हो गया. देखते ही देखते महिलाओं ने स्वामी ओम को पीटना शुरू कर दिया. पुलिस की दखलंदाज़ी के बाद मामले को निपटाया गया.

https://www.youtube.com/watch?v=BgeRAsqU8q0