पहाड़ों के क़रीब एक प्यारा सा घर बनाने का शायद हर किसी का सपना होता है. अगर कोई आपको कहे कि आपका ये सपना पूरा कर दिया जायेगा और इसके लिए आपको लाखों रुपये भी दिए जायेंगे, तो? कुछ ऐसा ही हो रहा है स्विटज़रलैंड के इस ख़ूबसूरत गांव में.

पहाड़ों की गोद में बसा है ये सीनरी जैसा Albinen का गांव. यहां बसने आने के लिए लोगों को 70,000 डॉलर, यानि लगभग 45 लाख रुपये की रक़म दी जा रही है. इस जगह शांति है, सुकून है और हैं शानदार नज़ारे.

Municipality प्रेसिडेंट Beat Jost ने बताया कि यहां के परिवार और जवान लोग गांव से पलायन करने लगे हैं. यहां की जनसंख्या गिर कर मात्र 240 रह गयी है. इस कारण गांव का स्कूल भी बंद कर दिया गया है. अब गांव के 7 बच्चों को पास के गांव में पढ़ने जाना पड़ता है.

स्विटज़रलैंड एक अमीर देश है, जो अपने छोटे से ख़ूबसूरत गांव में ज़िन्दगी बचाए रखने के लिए लोगों को बड़ी रक़म तक देने को तैयार है.

ये पहल 45 से कम उम्र के लोगों के परिवारों को यहां घर लेने के लिए आकर्षित करने के लिए की जा रही है. इसके लिए हर एडल्ट को 25 हज़ार डॉलर और बच्चों को 10 हज़ार डॉलर दिए जायेंगे. यानि चार बच्चों वाले एक परिवार को यहां आकर रहने के लिए 70 हज़ार डॉलर तक की बड़ी रक़म दी जा सकती है.

वैसे ये गांव इतना ख़ूबसूरत है कि यहां कोई मुफ़्त में रहने को भी तैयार हो सकता है, ये रक़म दिया जाना तो मानो सोने पर सुहागा जैसा है. यकीन न हो, तो ख़ुद देख लीजिये.

Source: Boredpanda