भारत में बहुत पहले से ही लोग टैटू गुदवाते आये हैं, लेकिन अब टैटू बनवाना पूरे विश्व में चलन में है. कुछ लोगों के लिए ये फ़ैशन है, तो कुछ के लिए उनकी पहचान से जुड़े प्रतीक.
अब इन्हें कराने की लोगों को एक और वजह भी मिल गयी है. कुछ लोग अपने शरीर के दाग और निशान छुपाने के लिए भी टैटू आर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं. दागों के कारण कई लोग कॉन्फिडेंट फ़ील नहीं करते, पर ये टैटू ऐसे लोगों में फिर से आत्मविश्वास भर देते हैं.
ये हैं ऐसे ही कुछ टैटूज़, जो ख़ूबसूरत भी हैं और ख़ूबसूरत काम भी करते हैं.




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT



