कहते हैं मां-बाप अपने बच्चों को जैसा सिखाते हैं वो वैसा ही सीखते हैं. ये बात बिल्कुल सही है, क्योंकि बच्चे मिट्टी के घड़े के सामान कच्चे होते और आप बचपन में उन्हें जैसा ढालना चाहेंगे, वो बड़े होकर वैसे ही बनेंगे. इसलिये हर माता-पिता को बचपन से ही अपने बच्चों को कुछ ज़रूरी चीज़ें ज़रूर बतानी चाहिये. 

कृपया इन बातों पर ध्यान ज़रूर दीजियेगा: 

1. पढ़ने की आदत 

अपने बच्चों को सिर्फ़ स्कूल की क़िताबें ही नहीं, बल्कि बाकी चीज़ें पढ़ने की भी आदत डालिये और ये Habit एक-दो दिन की नहीं, बल्कि ज़िंदगीभर के लिये होनी चाहिये. क्योंकि ज्ञान ही हमारी असली ताकत होता है.  

singaporemotherhood

2. सबकी इज्ज़त करो 

अकसर मम्मी-पापा कहते हैं बेटा लड़कियों की Respect करना सीखो, पर सिर्फ़ लड़कियां ही क्यों? महिलाओं के साथ-साथ बच्चों को छोटे-बड़े सभी लोगों की Respect करने की सीख दीजिये.  

shieldmypet

3. लक्ष्य 

Life को लेकर एक लक्ष्य होना ज़रूरी है, जो लोग ऐसा नहीं करते वो कभी अपनी कामयाबी से ख़ुश नहीं हो पाते. इसलिये उन्हें बातों ही बातों में ज़िंदगी को लेकर एक Goal सेट करने की सलाह दीजिये.  

news18

4. Skills 

आप ज़िंदगी में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, ये चीज़ आपकी Skills पर निर्भर करती है और यही बात आपको बच्चों को भी सीखानी है.

5. सेल्फ़ केयर  

ये ज़रूरी नहीं है कि आप बच्चों के साथ हर वक़्त मौजूद रहें इसलिये उन्हें Self Care करने की आदत डालिये, ताकि मुसीबत के समय वो अपनी मदद ख़ुद कर सकें.

blogyourwaytoantarctica

6. चोरी 

कई बार बच्चों की ज़रूरत पूरी न होने पर वो घर से चोरी करना सीख जाते हैं. इसलिये बच्चों को ये बात समझानी बेहद ज़रूरी है कि चोरी करना बुरी बात है और आगे जाकर ये चीज़ उन्हें काफ़ी भारी पड़ सकती है.

supremeservice

7. हीनभावना  

कई बार बच्चों की ज़रूरत पूरी न होने पर वो घर से चोरी करना सीख जाते हैं. इसलिये बच्चों को ये बात समझानी बेहद ज़रूरी है कि चोरी करना बुरी बात है और आगे जाकर ये चीज़ उन्हें काफ़ी भारी पड़ सकती है.

wp

8. हर Atmosphere ढल जाना 

कई लोग बड़े होकर काफ़ी नखरे वाले बन जाते हैं. अब ये बात घर पर तो ठीक है, लेकिन कई जगहें ऐसी होती है जहां सुविधाअनुसार चीज़ें नहीं मिलती, इसलिये बच्चों को हर तरह के Atmosphere में ढलना आना चाहिये.  

अच्छे Parents की परिभाषा क्या होती है वो तो नहीं पता, पर हां अगर आपने बच्चों को ये बातें सिखा दीं, तो वो कई लोगों के फ़ेवरेट बन कर रहेंगे. 

Life से जुड़े और आर्टिकल पढ़ने हैं, तो यहां क्लिक करिये.