Tequila के 1 Shot से आप सातवें आसामान पर पहुंच जाते हैं. 2-4 में आप अंतरिक्ष में और उससे ज़्यादा हो, तो ज़मींदोज़ भी हो जाते हैं.

Metro

अब Tequila Shot लगाने की एक स्वास्थ्यवर्धक वजह सामने आई है. एक नए शोध से पता चला है कि Tequila Shot लगाने से शरीर का भार ढोने वाली हड्डियां मज़बूत होती हैं. मेक्सिको स्थित Centre for Research Advanced Studies के वैज्ञानिकों ने Tequila के पौधे में एक ऐसे पदार्थ की खोज की है, जिससे शरीर की Calcium Absorb करने की क्षमता बढ़ जाती है.

Blogspot

जी सही पढ़ा आपने. Tequila पौधे से ही बनाई जाती है. वैसे तो ज़्यादातर मय के प्यालों में पौधों और फलों का रस ही होता है. Science Daily के अनुसार, Tequila के पौधे में ऐसे पदार्थ होते हैं, जिससे शरीर की Calcium Magnesium जैसे ज़रूरी पदार्थ Absorb करने की क्षमता बढ़ जाती है.

Metro

Osteoporosis की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए ये वरदान साबित हो सकता है. वैज्ञानिकों ने इसका पता करने के लिए मादा चूहों को Osteoporosis ग्रसित कर उन्हें Tequila के पौधे में पाया जाने वाला पदार्थ दिया. कुछ हफ़्तों बाद मादा चूहों की सेहत में सुधार देखा गया.

Metro

यानि अब मज़े से Shot पे Shot लगाओ, अब तो ये डॉक्टर Recommended भी हो गया है, पर अपनी क्षमता के हिसाब से ही लगाना.

Source: Metro