ज़िंदगी के आख़िरी दिनों में अगर आपसे कोई पूछे कि मरने से पहले, आपकी आख़िरी ख़्वाहिश क्या है, तो आप का जवाब होगा कि वर्ल्ड टूर या फिर मंहगी सी गाड़ी और बड़ा सा बंगला. लेकिन एक 5 साल की प्यारी सी बच्ची की अंतिम इच्छा जानकर, आपका मन भर आएगा.
परियों सी ड्रेस और चेहरे पर मासूम सी मुस्कान लिए, पांच साल की क्यूट Eileidh Ranked देखने में आपको बेहद ख़ुश नज़र आ रही होगी. ख़ुश हो भी क्यों न, ये Eileidh की ज़िंदगी का सबसे ख़ास दिन है. दरअसल, नन्ही सी Eileidh आज अपने बेस्ट फ़्रेंड Harrison Grier के साथ, शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं. इस बेहद ख़ास और ख़ुशी के लम्हे में अफ़सोस की बात ये है कि Eileidh और Harrison का ये बंधन सात जन्मों का नहीं, बल्कि चंद दिनों का है.
Eileidh, Neuroblastoma जैसी ख़तरनाक बीमारी से पीड़ित है. Eileidh दुनिया में कुछ ही दिनों की मेहमान है. Eileidh की शादी काफ़ी धूम-धाम से की गई. Harrison और Eileidh दोनों एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. मरने से पहले Eileidh की अंतिम इच्छा था कि उसकी शादी उसके बेस्ट फ़्रेंड Harrison से हो. Eileidh के मम्मी-पापा ने उसकी ये इच्छा पूरी कर, उसकी ज़िंदगी सफ़ल बना दी.
शादी काफ़ी धूम-धाम से की गई, करीब 200 से अधिक लोग इस अद्भुत शादी का हिस्सा बने. नन्ही से बच्ची ने साबित कर दिया कि ज़िंदगी जीने के लिए चार पल भी कम नहीं होते.
Source : metro