‘आज के बच्चे, बाप रे बाप’. ये लाईन आपने अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों से ज़रूर सुनी होगी. इसका मतलब भी हम सब जानते हैं. ऐसा ही एक वाक्या आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे.
Andrw नाम की एक छात्रा ने हाल ही में Physics का टेस्ट दिया था. परिक्षा में चोरी करना तो हम सब जानते हैं, लेकिन हर बार एक नया तरीका खोजना ही ख़बर में जगह बनाता है. Andrw ने भी इस परीक्षा में नकल की, लेकिन जिस तरीके को Andrw ने अपनाया वो काबिले तारीफ़ था.
con la impresora me caben unas tres fórmulas por uña pic.twitter.com/fRBq9SMOrK
— andrw (@glxzwdwyws) 17 June 2017
अपने नाखून के अंदर Andrw ने चिट चिपका रखी थी. ये एक ऐसी जगह है, जहां कभी भी कोई टीचर चेक नहीं करेगा. लेकिन इसके बाद जब Andrw ने अपनी ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, तो काफ़ी लड़कियों को ये आइडिया बहुत अच्छा लगा. लोग, Andrw की तारीफ़ करते नहीं थक रहे.
he hecho un test con la fórmula más larga y entra de puta madre con la fuente arial al tamaño 3 pic.twitter.com/dyWMMszfNs
— andrw (@glxzwdwyws) 17 June 2017
कई लड़कियों ने अपने नाखूनों को बढ़ाने की बात भी कह डाली, ताकि वो भी अपनी परीक्षा अच्छे से पास कर पाएं.
Imagine fitting the whole book pic.twitter.com/GpxwO490OF
— laliebee (@laliec12) 19 June 2017
bitch im ready pic.twitter.com/U5VHu0WgKZ
— andrw (@glxzwdwyws) 18 June 2017
कई लड़कों ने नकल करने के कई और भी तरीकों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
I don’t know what’s more genius. This or that my friend wrote formulas into his tattoo. pic.twitter.com/YiuPSR0NDj
— Brian. (@TheKidBrian) 18 June 2017
इन तस्वीरों और आइडियाज़ को देख कर तो आप शुरू में कही गई हमारी बात को समझ ही गए होंगे कि क्यों हम आज के बच्चों को बाप रे बाप कह रहे थे.