हर तरफ़, हर जगह, हर कहीं पर है

हालांकि इससे कई लोगों को कोई फ़र्क नहीं पड़ता और वो दूध के एक पैकेट के लिए भी दुकानदार से प्लास्टिक देने की मांग करते हैं. ये जानते-समझते हुए भी कि प्लास्टिक कितना हानिकारक है, हम उसका धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं.

प्लास्टिक के कई विकल्प हमारे पास मौजूद हैं, पर हम उनका इस्तेमाल नहीं करते.

SAYS की रिपोर्ट के अनुसार, प्लास्टिक की जगह धातू के स्ट्रॉ का इस्तेमाल कई लोग करते हैं. थाईलैंड के लोगों ने प्लास्टिक स्ट्रॉ का एक और विकल्प ढूंढ निकाला है. नाम है Kankong स्ट्रॉ.

Kankong एक प्रकार की सब्ज़ी है, जिसे Water Spinach या Chinese Spinach भी कहा जाता है. थाईलैंड के कई रेस्त्रां में इसका इस्तेमाल हो रहा है. Broccoli Revolution नामक एक रेस्त्रां चेन ने प्रकृति को बचाने का ज़िम्मा लिया है.

सब्ज़ियों के तने को ये रेस्त्रां स्ट्रॉ में बदल रहा है. इन स्ट्रा के ज़रिए कॉफ़ी, स्मूदी, कोल्ड ड्रिंक्स सबका सेवन किया जा सकता है.


इसी तरह एक थाई सुपरमार्केट सब्ज़ियां पैक करने के लिए केले के पत्ते का इस्तेमाल कर रहा है. स्टिकर के तौर पर प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है पर ये कदम सराहनीय है.


ऐसी छोटी-छोटी कोशिशों से ही हम बची-कुची प्रकृति को संरक्षित कर सकते हैं.