फ्रांस में लगभग 26 लाख से ज़्यादा लोग Nudism को एक आम आदत की तरह अपना रहे हैं. यहां कई ऐसे समुद्र तट, Campsites और पूल हैं जहां आप बिना कपड़ों के बेफ़िक्र घूम सकते हैं. इसी सूची में अब एक और जगह शामिल हो गयी है.
स्थानीय अख़बार Le Parisien की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में फ्रांस के पैरिस शहर में पहली बार एक Naked रेस्टोरेंट खुला है जहां लोग निर्वस्त्र हो कर खाना खा सकते हैं. O’naturel नाम के इस रेस्टोरेंट के डाइनिंग रूम में प्रवेश करने से पहले मेहमानों को अपने सारे कपड़े उतार के अलमारी में रखने होंगे. वैसे जिन लोगों को शर्म महसूस हो रही हो उनके लिए Napkins भी उपलब्ध हैं. ग्राहकों की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए मालिकों ने रेस्टोरेंट की खिड़कियों और प्रवेश द्वार को मोटे कपड़े के पर्दों से बंद किया है.
इस रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर, मैनेजर्ज़ Mike और Stephane Saada ने Paris Naturist Association के लिए एक प्राइवेट डिनर का इंतेज़ाम किया था. मैनेजर्स का कहना है के इस एसोसिएशन ने हमें पहले दिन से सपोर्ट किया है. यहां एक वक़्त का डिनर आपको अंदाज़न 2300 रुपये का पड़ेगा.
फ्रांस में भले ही ये पहला Nude रेस्टोरेंट हो, लेकिन दुनिया के कुछ अलग शहरों में Clothing-Optional रेस्टोरेंट पहले से ही मौजूद हैं. जैसे लंदन में पिछले साल खुला Bunyadi और स्पेन के Tenerife द्वीप में स्थित INNATO जहां मेन्यू के कुछ आइटम्स Nude Waiters की बॉडी पर परोसे जाते हैं.
Feature Image Source: EasyVoyage