हिमालय की उंचाइयों में स्थित एक झील सालों से लोगों की कौतूहल का केंद्र रहा है. कारण है यहां पर पाए गए 500 से ज़्यादा नर-कंकाल. रूपकुंड में नर-कंकालों के मिलने पर जो सवाल खड़े होते हैं वो ये हैं कि ये लोग कौन थे, कहां से आ रहे थे, कहां जा रहे थे, कैसे इन सबकी मौत इसी झील के पास हो गयी, इन सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश लगातार जारी है.

The New York Times

रूपकुंड नाम की इस झील को लेकर हज़ारों कहानियां प्रचलित है. मगर इस पर अब तक हुई रिसर्च क्या कहती है? आइये पूरे रहस्य पर डालते हैं एक नज़र: