सुबह-सुबह हम सभी की ख़्वाहिश रहती है कि कोई आये और बिस्तर में हमें एक कप गर्मागर्म कॉफ़ी का पकड़ा जाये. मेट्रो सिटिज़ से लेकर छोटे कस्बों तक आज के समय में दिन की शुरुआत चाय की बजाय कॉफ़ी से होने लगी है. बड़े शहरों में तो आप अगर किसी ऑफिस में काम करते हों, तो आपकी डेस्क पर पूरे दिन एक कॉफ़ी का कप कभी भरे हुए, तो कभी ख़ाली अवस्था में नज़र आता रहेगा.
रात को देर तक पढ़ाई करनी हो या गर्लफ्रेंड के साथ बाहर रेस्टोरेंट में जाना हो, कॉफ़ी का साथ हमेशा बना रहता है. कॉफ़ी के इस डेडीकेटेड साथ निभाने के बावजूद आपने कभी गौर किया कि हम सभी कॉफ़ी के कप को हमेशा गलत तरीके से पकड़ते हैं.
जी हां! Myka Meier नामक एक शिष्टाचार एक्सपर्ट ने Cosmopolitan को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि कॉफ़ी के कप को पकड़ने का सही तरीका कौन-सा होता है.
1. सबसे पहले अपनी इंडेक्स फिंगर को कॉफ़ी के कप के हैंडल के अंदर डालना चाहिए.
2. उसके बाद अपने अंगूठे को कप के हैंडल के ऊपरी हिस्से पर रखना चाहिए.
3. इसके बाद बाकी बची हुई तीनों उंगलियों को मोड़ कर हथेली में अंदर की तरफ़ समेट लेना चाहिए.
4. उसके बाद अपने हाथ में कप को पकड़ कर उसे 3 o’clock की पोजीशन में रखना चाहिए.
तो अब ये हुआ कॉफ़ी कप को पकड़ने का सबसे सही तरीका. देखा ना कितना आसान था. अब आगे से जब भी कॉफ़ी का कप अपने हाथ में पकड़े, तो एक बार कप पकड़ने की पोजीशन पर ज़रुर ध्यान देना.