क्या आपके बटुए में 20 रुपए का नोट रखा है? अगर हां, तो उसे बटुए से निकाल कर अपने सामने रखिए.
अब नोट को उल्टा करिए.
नहीं, नहीं भाषा गिनने नहीं कह रहे हैं. वैसे आप चाहें तो वो भी कर सकते हैं. अब ग़ौर से देखिए इस नोट के पीछे छपे चित्र को.
देखने में कोई Island लग रहा है. कभी सोचा है ये कौन सा Island है?
नहीं. तो आज जान लो.
ये तस्वीर है अंडमान और निकोबार के 300 द्वीपों में से एक द्वीप का. यक़ीन न हो तो ख़ुद अपनी आंखों से देख लो.
ADVERTISEMENT
ये तस्वीर है Mount Harriet की. अंडमान की तीसरी सबसे उंची चोटी.
अब यक़ीन आया?