क्या आपके बटुए में 20 रुपए का नोट रखा है? अगर हां, तो उसे बटुए से निकाल कर अपने सामने रखिए.

Giphy

अब नोट को उल्टा करिए.

Flickr

नहीं, नहीं भाषा गिनने नहीं कह रहे हैं. वैसे आप चाहें तो वो भी कर सकते हैं. अब ग़ौर से देखिए इस नोट के पीछे छपे चित्र को.

Tenor

देखने में कोई Island लग रहा है. कभी सोचा है ये कौन सा Island है?

Gifer

नहीं. तो आज जान लो.

ये तस्वीर है अंडमान और निकोबार के 300 द्वीपों में से एक द्वीप का. यक़ीन न हो तो ख़ुद अपनी आंखों से देख लो.

ये तस्वीर है Mount Harriet की. अंडमान की तीसरी सबसे उंची चोटी.

अब यक़ीन आया?

Giphy