कश्मीर के हालातों से हम सब वाकिफ़ हैं. वहां से आने वाली ख़बरों में कभी कश्मीरी लोगों के दर्द बयां किए जाते हैं, तो कभी वहां के फ़ौजियों. लेकिन वहां के बच्चों पर क्या बीत रही है इसके बारे में कोई बात नहीं करता. वहां रहने वाले बच्चे क्या सोचते हैं, इसके बारे में वहां के बच्चों की ज़ुबान बोले न बोले, लेकिन उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स सारे राज़ खोल देती हैं.
इन तस्वीरों को देख कर वहां के बच्चों का दर्द और डर दोनों साफ़ झलक रहा है. कहते हैं कि बच्चों में ख़ुदा बसता है, लेकिन शायद वहां के हालातों को देख कर भगवान भी डरा-डरा सा लगता है. आखिर सुलगते कश्मीर में इन बच्चों का भविष्य भी तो जल रहा है. सियासत की इस लड़ाई में बच्चों का भविष्य अंधेरे में दिख रहा है. इसके लिए सरकार और आम लोगों को मिल कर ही कुछ करना होगा. वरना इन हालातों में मासूमों की हंसी ख़त्म हो जाएगी और कश्मीर से उसकी ख़ूबसूरती भी खो जाएगी.
Image Source: BBC