कुछ लोग अपने कूल Looks और Style को लेकर काफ़ी संजीदा होते हैं और यही कारण है कि वो समय-समय पर फ़ैशन एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं, जैसे आजकल Studded Makeup की ख़ूब धूम मची हुई है. हालांकि, ये मेकअप दिखने में जितना कूल और स्टाइलिश है, उतना ही ख़तरनाक भी है.

दरअसल, मेकअप आर्टिस्ट Amy Huisman ने Studded Makeup के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बेहद ख़ूबसूरत और कूल Pics शेयर की हैं. तस्वीरें देख कर ही आप समझ गए होंगे कि इस तरह का मेकअप लेना, मतलब ख़तरा मोल लेने से कम नहीं है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे इस मेकअप के ज़रिए आपकी आंखों के आस-पास के एरिए को छोटे-छोटे से Studs से चिपका दिया जाता है.

वहीं कुछ लोग आंखों के साथ Lips पर भी Studded मेकअप ले रहे हैं. तस्वीरों से साफ़ ज़ाहिर होता है कि पता नहीं ये मेकअप लेने के बाद लोग खाना कैसे खा पाते होंगे. ऐसा मेकअप लेने के बाद तो पानी पीना ही काफ़ी मुश्किल लग रहा है. वहीं अगर आंखों की बात करें, तो कल्पना कीजिए इन Tiny Studs साथ पलकें झपकाना भी कितना मुश्किल होता होगा. सोशल मीडिया पर इस मेकअप को काफ़ी पसंद किया जा रहा, साथ ही सैकड़ों लोग इन तस्वीरों को लाइक और शेयर भी कर चुके हैं.

Spikey • Products used: BROWS @nyxcosmetics / @nyxcosmeticsnl micro brow pencil and Frame&Tame brow pomade in “Brunette” EYES @morphebrushes eyeshadow palette in “35R” @nyxcosmetics / @nyxcosmeticsnl Matte Liquid liner in “Black” and Slide On eyepencil in “Jet Black” and “Glitzy Gold” @essence_cosmetics Brightning eyeshadow base @lorealmakeup Paradisce Extatic mascara @annytude Lashes in style “Sassy” @duoadhesive Lash Glue Spikes are from aliexpress • #makeup #makeupinspiration #makeupartist #makeuplove #makeupgoals #makeupjunkie #makeupaddict #makeuplover #makeuplife #makeupblogger #annytude #nyxcosmetics #nyxcosmeticsnl #nyxprofessionalmakeup #morphe #morphebrushes #morphebabe #morphegirl #morphelove #halloween #fall #gold

A post shared by Amy Huisman (@amythedutchess) on

हम तो यही कहेंगे कि इस मेकअप को इंस्टाग्राम तक ही सामित रहने दें. निज़ी ज़िंदगी में इसे बिल्कुल न अपनाएं, क्योंकि ज़रा सी देर के लिए इस मेकअप के साथ ख़ुद को कूल दिखाना, आपकी ज़िंदगी पर काफ़ी भारी पड़ सकता है. समझे क्या!

Source : metro