बदलती तकनीक और इंटरनेट क्रांति ने दुनिया की कई चीज़ों को विलुप्त-सा कर दिया है. ये वो चीज़ें हैं, जो एक ज़माने में हमें बेहद अजीज़ हुआ करती थी. लेकिन समय के साथ हुए बदलाव की वजह से हमने इन्हें अलविदा कह दिया. इन दो दशकों में इस्तेमाल करने वाली कई चीज़ों में भी बदलाव आए हैं.
1. कंचे Vs इलेक्ट्रॉक्निक गेम्स
90 के दशक के बच्चे शायद वो आखिरी जेनरेशन है, जिसके लिए आज के दौर में इंटरनेट भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना बचपन में खेले गए कंचे, लट्टू, गुल्ली-डंडा. आज इन खेलों को इलेक्ट्रॉक्निक गेम्स व डिवाइस ने रिप्लेस कर दिया है.
2. थपकी Vs वॉशिंग मशीन
पहले मम्मी, दादी, नानी, थपकी से कपड़े धोती नज़र आती थीं. पहले कपड़े धोने से पहले कई समान लेकर बैठती थी जैसे थपकी, साबुन, ब्रश. लेकिन आज इनकी जगह वॉशिंग मशीन ने ले ली है.
3. टोस्ट Vs Cookies
रस, मठ्ठी, फैन जैसे नाश्ते को 90 के दशक में खूब चाव से खाया जाता था, लेकिन आज तरह-तरह की Cookies लोगों की पसंद बने हुए हैं.
4. उजाला Vs कम्फ़र्ट
पहले अक्सर कपड़े धोने के बाद चमक के लिए उजाले का प्रयोग किया जाता था, पर आज उजाले को कम्फ़र्ट जैसे फ़ेबरिक कंडिशनर ने रिप्लेस कर दिया है.