मूर्तियां सदियों से मानव इतिहास को दर्शाती रही हैं. इनके ज़रिये एक कलाकार अपने विचारों के साथ ही देश और दुनिया में क्या हो रहा है, इसे दिखाने की कोशिश करता है. इन्हें पत्थरों, धातुओं और लकड़ियों को तराश कर गढ़ा जाता है. एक बार जब ये बनकर सामने आती हैं, तब किसी पार्क, शहर के चौराहे या इमारतों में लगाई जाती हैं. इन्हें देख कर लोग कलाकार की कला की दाद देते नहीं थकते. कुछ लोगों के लिए ये मनोरंजन का साधन हो सकती हैं, लेकिन इनके ज़रिये मूर्तिकार एक संदेश दुनिया को ख़ास देना चाहता है.
हर वर्ष न जाने कितनी ही मूर्तियां बनाई जाती हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं, जो पूरी दुनिया में फ़ेमस हो पाती हैं. चलिए आपको वर्ल्ड की कुछ ऐसी ही मूर्तियों के दर्शन कराते हैं, जो कलाकार की क्रिएटिविटी का उम्दा नमूना हैं.