कई बार नज़रों का धोखा आपकी जान जोखिम में भी डाल सकता है. शायद यही कारण है कि अक्सर लोग आपको कहते हुए सुनाई देंगे कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. यकीन न हो तो आप इस तस्वीर पर एक नज़र डाल सकते हैं.
देखने में बेहद साधारण नज़र आ रही इस तस्वीर में एक भयंकर शिकारी छिपा बैठा है. हरियाली और पत्तियों का फ़ायदा उठाते हुए यहां एक मगरमच्छ घात लगाए बैठा है, लेकिन क्या आप उसे देख पा रहे हैं?
अगर आप इस मगरमच्छ को आसानी से ढूंढ पाने में कामयाब रहे तो जाहिर है आपकी नज़रें गिद्ध की तरह तेज हैं लेकिन अगर आप इस मगरमच्छ को ढूंढ नहीं पाए हैं तो कम से कम आगे से संवेदनशील इलाकों में कदम रखते वक्त आपको थोड़ी ज़्यादा सावधानी की ज़रूरत पड़ सकती है.