खाने और कपड़े से ज़्यादा वैरायटी तो अब मोबाइल Apps में आ गई हैं. आए दिन कोई नई App आ जाती है. मगर ये App अपने साथ ढेर सारा वायरस भी लाती हैं, जो फ़ोन को ख़राब कर देता है. इसके अलावा कुछ ऐप्स ऐसी हैं, जो Illegaly, Youtube vedio और मूवीज़ डाउनलोड करने का माध्यम हैं जिसके चलते इन Illegal Apps को भारत में Google Play Store बैन कर दिया गया है.

ये रहे वो Apps:
1. TubeMate

बहुत ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ये Illegale Android App, YouTube वीडियो डाउनलोड करने में मदद करती है, जिस कारण इसे प्ले स्टोर से बैन कर दिया गया है.
2. OGInsta

ये App आपको Instagram से फ़ोटो और वीडियो डाउनलोड करने में मदद करता है.
3. Lucky Patcher

ये एक और प्रतिबंधित App है जो आपको मुफ़्त में किसी भी App और गेम की प्रीमियम सुविधाएं प्रदान करता है. प्रीमियम सुविधाओं में विज्ञापन हटाना, App खरीदना आदि शामिल हैं.
4. AdAway

Adaway एक अच्छा Adblocker App थी, जो लगभग सभी ऐप्स के विज्ञापनों को ब्लॉक करने में मदद करती है इसे इसी वजह से बैन कर दिया गया.
5. BLACKMART ALPHA

ये वास्तव में बहुत बढ़िया App थी ये फ़्री में Paid Apps डाउनलोड करने की सुविधा देती थी. इसे इसीलिए बैन कर दिया गया.
6. Kingroot

ये App वास्तव में एक क्लिक के साथ आपके एंड्रॉयड को रूट करता है, लेकिन इससे वायरस आने और प्राइवेसी रिस्क था, जिसके लिए बैन कर दी गई.
7. Aptoide

ये App पेड App को मुफ़्त में डाउनलोड करने में आपकी मदद करती है. इससे डेवलपर को बहुत नुकसान हुआ था, जिसके चलते इसे बैन कर दिया गया.
8. CM Installer

CM Installer या CyanogenMod Installer एक ऐसा एप्लिकेशन था जो क्लाइंट्स को उनके गैजेट्स पर बिना रूट किए CyanogenMod ROM को पेश करने में सक्षम बनाता था. इन्हीं कारणों के चलते ऐप्लिकेशन को Play Store से बैन कर दिया गया था.
9. Flappy Bird

Flappy Bird को Google Play Store और Apple App स्टोर दोनों से बैन कर दिया गया है. इसकी पुष्टि इसके निर्माता Dong Nguyen ने ट्विटर पर देते हुए बताया कि Flappy Bird को एप्लिकेशन स्टोर से बैन किया जा रहा है.
10. TV Portal

TV Portal में कोई भी सीरियल देखा जा सकता था, जिसके चलते Google ने कॉपीराइट मुद्दों के मद्देनजर प्ले स्टोर से टीवी पोर्टल को प्रतिबंधित कर दिया.
11. MIUI Music

MIUI म्युज़िक ने ग्राहकों को बिना किसी भुगतान के स्पॉटिफ़ाई प्रीमियम के साथ म्यूज़िक डाउनलोड करने की सुविधा दी थी. ये App, Google Play Store पर नहीं थी.
12. Xposed installer

ये अब तक की सबसे फ़ेमस रूटेड App है. इसलिए इसे बैन कर दिया गया है.
13. Showbox

इस App पर आप अनलिमिटेड मूवीज़ और गाने देख सकते हैं, जिसके वजह से इसे बैन कर दिया गया.
14. WhatsApp sniffer

इसके बैन होने का कारण ये है कि ये App फ़ोन को रूट करके फ़ोन से Wi-Fi यूज़ करने वाले यूज़र्स के Whatsapp और फ़ेसबुक को हैक कर सकती थी.
15. Cinemabox

यहां हम सभी प्रकार के कार्टून, कुछ फ़िल्में आदि देख सकते हैं, जिसके चलते इसे बैन कर दिया गया.
16. Quicklyric

इस App से आए हुए गानों के लिरिक्स पढ़े जा सकते थे. फ़िलहाल इसी कुछ कारणों के चलते बैन कर दिया गया है.
17. Humble Bundle

ये App, Paid App को मुफ़्त में डाउनलोड करने में आपकी मदद करती है. इसके चलते इसे बैन कर दिया गया.
18. Wifi-Kill

इस App के ज़रिए सेम Wi-Fi यूज़ करने वाले यूज़र्स को हटाया जा सकता है और उसका इंटरनेट भी डिस्कनेक्ट किया जा सकता है. फिलहाल इसे बैन कर दिया गया.
19. Video Mix

फ़िल्में, टीवी शो, ट्रेलर आदि इस App पर देखे जा सकते हैं, जो Illegal है इसलिए इसे बैन कर दिया गया.
20. Adskip

इंटरनेट यूज़ करते समय ये बीच-बीच में आने वाले ऐड को रोकती है.
इन Apps को ग़ैरक़ानूनी रूप से म्यूज़िक, मूवी और ट्रेलर उपलभ्ध कराने की वजह से बैन किया गया है. Lifestyle से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.