करोड़ों साल से पृथ्वी सौर्यमंडल का हिस्सा है,लाखों साल से मनुष्य इस पृथ्वी पर है. इस बीच इंसान और पृथ्वी दोनों में अकल्पनिय परिवर्तन हुए हैं. इसी परिवर्तन की अगली कड़ी में मनुष्य पृथ्वी में होने वाले कुछ गंभीर बदलावों का गवाह बनने वाला है.
अगले सौ साल के भीतर में ही इन मशहूर जगहों के नाम-ओ-निशान पृथ्वी के मानचित्र से गायब हो जाएंगे.
1. Great Barrier Reef, Australia
दुनिया की सबसे बड़ा Coral Reef (मूंगा-चट्टान) 3,44,400 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है. ये आने वाले सौ सालों में पृथ्वी के नक्शे से गायब हो जाएगी. लगातार बढ़ते समुद्र के तापमान के कारण इसका अपरदन होता जा रहा है.
2. Venice, Italy
इटली का ये रोमैंटिक शहर या कहें दुनिया का सबसे रोमैंटिक शहर वेनिस सिकुड़ता जा रहा है. नहरों का ये शहर बहुत पहले से डूबना शुरू हो चुका था. हर साल यहां आने वाली बाढ़ इस शहर की आबादी को विस्थापित करती जा रही है.
3. The Dead Sea
पौराणिक महत्व वाला Dead Sea अगले पचास साल बाद इतिहास का हिस्सा बन जाएगा. सिर्फ़ पिछले 40 सालों में Dead Sea का एक तिहाई हिस्सा सूख चुका है. पड़ोसी देशों ने इसके पानी के मुख्य स्रोत Jordan नदी को इतना इस्तेमाल किया है कि अब इस सागर के लिए सूखने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है.
4. Glacier National Park, Montana
जिस जगह पर कभी 150 से भी ज़्यादा ग्लेशियर हुआ करते थे, आज वहां मुश्किल से इनकी संख्या 25 रह गई है. क्लाइमेट चेंज की वजह से 2030 तक ये संख्या शून्य पर पहुंज जाएगी. इसका मतलब Glacier National Park में एक भी ग्लेशियर नहीं होंगे.
5. Maldives
इस देश की समुद्र से औसत ऊंचाई पांच फीट है, इसका कुछ हिस्सा समुद्र में दफ़न भी हो चुका है. अगर ऐसे ही जलस्तर में बढ़ोतरी होती रही तो अगले 100 साल में पूरा का पूरा देश जलमग्न हो जाएगा. वहां की सरकार ने दूसरे देशों में ज़मीन ख़रीदने की शुरुआत भी कर दी है ताकि वो अपने नागरिकों को वहां विस्थापित कर सके.
6. Seychelles
Seychelles कुल 115 द्वीपसमहुों से बनता है. आबादी इसकी 90 हज़ार के करीब है. यहां कुछ विश्वप्रसिद्ध मंहगे रिसॉर्ट भी बने हुए हैं. पर्यटक इसके Beaches के लिए खिंचे चले आते हैं, लेकिन विशेषज्ञों की माने तो अगले 50 से 100 साल में Seychelles समुद्र का हिस्सा बन जाएगा.
7. The Alps
Skiing के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्वत श्रृंख्ला Alps की बर्फ़ हर साल 3 प्रतिशत पिघलती जा रही है. ऐसा ही चलता रहा तो मात्र 2050 तक Alps का ग्लेशियर पूरी तरह विलुप्त हो जाएगा.
8. Alaska
अमरेकिा ये ख़ास स्टेट जलवायु परिवर्तन का शिकार हो रहा है. इनका असर वहां की इमारतों और परितंत्र पर भी पड़ रहा है. कुछ सालों से इनमें तेज़ बदलाव देखे जा रहे हैं.
9. Athabasca Glacier, Alberta, Canada
नॉर्थ अमेरिका का सबसे प्रसिद्ध ग्लेशियर 6 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. हालांकि ये पिछले 125 साल से लगातार पिघल रहा है, लेकिन हाल के सालों में इसकी गति में नकारात्मक रूप से इज़ाफ़ा हुआ है. प्रतिवर्ष ये 6.6 से 9.8 फ़ीट तक पिघल रहा है.