अगर आपको लगता है कि योग सिर्फ़ उन लोगों के लिए है, जो शारिरिक रूप से सक्षम होते हैं. पर ऐसा नहीं है, एक महिला ने इस बात को पूरी तरह गलत साबित किया है. 28 साल की Kat Hawkins, जो न सिर्फ़ एक डांसर हैं, बल्कि एक शानदार वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं.

साल 2008 में एक हादसे का शिकार होने के कारण इनके दोनों पैर काटने पड़े थे. इस हादसे ने इन्हें बुरी तरह से तोड़ दिया. करीब 4 साल तक Kat Hawkins अपना आत्मविश्वास नहीं जगा पाईं. लेकिन साल 2012 में अपने एक दोस्त के कहने पर वो योग से जुड़ीं.

Face down. Ass up.

A post shared by Amputee_Kat (@amputee_kat) on

योग के साथ जुड़ने के बाद उनके अंदर का खोया आत्मविश्वास फिर से जागा. आज Kat Hawkins सोशल मीडिया पर अपने योगासन के कारण काफ़ी प्रसिद्ध हैं और हज़ारो लोग इन्हें फॉलो करते हैं.

Caught in the action 📷📷#amputeeyoga #amputeelife

A post shared by Amputee_Kat (@amputee_kat) on

इनके दोनों नकली पैरों की वजह से भी इन्हें किसी भी आसन को करने में कोई दिक्कत नहीं आती. Kat Hawkins उन तमाम लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं, जो अपनी कमज़ोरी का हवाला देकर कुछ नहीं करना चाहते.

Kat Hawkins आज अपने जुनून के कारण दुनियाभर में फ़ेमस हैं. उनके योग आसनों को लोग देखना चाहते हैं और उनसे इन आसनों को सीखने की भी कोशिश करते हैं और सही तरीका भी समझते हैं.

कहते हैं कि जीत वहां होती है, जहां आराम और खुद पर विश्वास होता है. Kat Hawkins इसकी सबसे बड़ी उदाहरण हैं. तो अपने आराम से बाहर आएं और खुद की तकदीर बदलते देखें.