मिलिए Lucky Star, Schumann, Feida, Brother, AJ और Full Moon से. ये क्यूट से Labrador अब Taiwan पुलिस की K-9 यूनिट के साथ काम करेंगे. इन Puppies को Taipei के NPA की K-9 Anti Bomb And Drug Force और Blood Detection यूनिट ने एडॉप्ट किया है और अब इनकी ट्रेनिंग होगी. इन Puppies की मां ‘Yellow’ भी K-9 यूनिट के साथ है.
फ़िलहाल तो ये 1 महीने के बच्चे खाने और सोने के अलावा कुछ नहीं करते. चलिए जब तक ये दुनिया को बचाने के मिशन पर लगते हैं, तब तक हम थोड़ा Awwww कर लेते हैं.
ADVERTISEMENT