सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में हर कोई फ़ेमस होना चाहता है. कई लोग इसका ग़लत इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कई हस्तियां (Businessman, IAS, IPS और IFS) हैं, जो अपने Tweet, Video और YouTube चैनल के माध्यम से लोगों को मोटिवेट करने का काम कर रहे हैं. आज हम आपको देश के कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया का सदुपयोग कर लोगों तक अच्छी-अच्छी जानकारियां पहुंचा रहे हैं.

चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन बिज़नेसमैन, आईएएस, आईपीएस अधिकारी शामिल हैं-

1- आनंद महिंद्रा

भारत के अरबपति व्यवसायी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ‘महिंद्रा ग्रुप’ के चेयरमैन हैं. पद्म भूषण से सम्मानित आनंद महिंद्रा अपने बिज़नेस से ज़्यादा सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटीज़ के लिए जाने जाते हैं. वो सोशल मीडिया पर ख़ासकर ट्विटर पर अपने ‘सोशल कैंपेन’ के लिए मशहूर हैं. किसी की कला की सराहना करना हो या फिर किसी ज़रूरतमंद को नौकरी ऑफ़र करना, महिंद्रा अपने इन्हीं सामजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं. आनंद महिंद्रा ने ओलंपिक में मेडल जीतकर आये सभी भारतीय खिलाड़ियों को गाड़ियां भी गिफ़्ट की थीं.

Moneycontrol

2- अविनाश शरण

साल 2009 बैच के IAS अधिकारी अविनाश शरण (Awanish Sharan) भी सोशल मीडिया पर काफ़ी मशहूर हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट जिसमें उन्होंने बेहद काम अंक हासिल किये थे, उसे शेयर कर देश के युवाओं को मोटिवेट करने का काम भी किया था. अविनाश देश के उन युवाओं ख़ासकर जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं और जो लोग सिविल सर्विसेज की तैयारियों में लगे हैं उन्हें अक्सर मोटिवेट करते रहते हैं. वो सिविल सर्विसेज की तैयारियों में लगे युवाओं को पढ़ाई के टिप्स भी देते रहते हैं.

Scrolldroll

ये भी पढ़िए: देश के वो 4 होनहार IAS ऑफ़िसर्स जिनकी मार्कशीट के नंबर नहीं, उनका टैलेंट बनाता है इन्हें ख़ास

3- सुशांत नंदा

भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के ऑफ़िसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) इन सबसे अलग सोशल मीडिया के माध्यम से जंगली-जानवरों से जुड़ी जानकारियां लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं. अक्सर अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों को जंगल की हर एक गतिविधि से अवगत कराते हैं. कोविड-19 के दौरान कर्नाटक के जंगलों में दशकों बाद दिखाई देने वाले ‘ब्लैक टाइगर’ की तस्वीर ट्वीट करने वाले सुशांत नंदा ही पहले शख़्स थे.

Tathya

4- हर्ष गोयनका

भारत के अरबपति और RPG Group के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) भी आनंद महिंद्रा की तरह ही सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. वो अपने ट्विटर अकाउंट से हर रोज़ कुछ न कुछ ऐसा शेयर करते रहते हैं, जिसका समाज से कोई न कोई कनेक्शन होता है. किसी ज़रूरतमंद की मदद करना हो या फिर किसी की कला की सराहना करना, हर्ष गोयनका हमेशा देशहित से जुड़े मुद्दों पर अपनी रे रखते रहते हैं.

Livemint

5- दीपक रावत

साल 2007 में बैच के IAS अधिकारी दीपक रावत (Deepak Rawat) भी सोशल मीडिया पर काफ़ी पॉपुलर हैं. उत्तराखंड के रहने वाले दीपक अपने YouTube चैनल के ज़रिए राज्य में फ़ैले भ्रष्टाचार को उजाकर करने और उसका समाधान करने के लिए जाने जाते हैं. वो अपने इस कैंपेन के ज़रिए अब तक उत्तराखंड प्रसाशन में फ़ैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगा चुके हैं. वो समय-समय पर ज़रूरतमंदो की मदद करने से लेकर सामाजिक व देशहित से जुड़े मुद्दों पर देश के युवाओं को मोटिवेट करते रहते हैं. उनके हर ट्विट पर लोगों की ख़ूब प्रतिक्रियाएं आती हैं.

Starsunfolded

6- बसंत रथ

पूर्व IPS ऑफ़िसर बसंत रथ (Basant Rath) भी सोशल मीडिया पर काफ़ी मशहूर हैं. बसंत रथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी रह चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के युवाओं की परेशानियों को देखते हुए साल 2022 में उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया था और बीजेपी जॉइन कर ली थी. बसंत रथ कश्मीर घाटी में अपनी ‘ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ के लिए मशहूर रहे हैं. हालांकि, वो ट्विटर और YouTube पर कम ही नज़र आते हैं, लेकिन वो जब भी कोई कार्रवाई करने जाते हैं मीडिया को साथ लेकर चलते हैं.

Greaterkashmir

ये भी पढ़ें- जानिए IAS, IPS, IRS ऑफ़िसर्स में से सबसे ज़्यादा सैलरी किसकी होती है, मिलते हैं कौन-कौन से भत्ते?