ज़िन्दगी न जाने क्या-क्या रंग दिखाती है. कभी हम ख़ुश हो जाते हैं, तो कभी उदास. मुश्किल घड़ी में हम चाहते हैं, कि काश हमारे साथ भी कुछ अच्छा होता. ख़ैर ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं. इस उठा-पटक के बीच ज़िन्दगी में कुछ ऐसे पल भी आते हैं, जो चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं.
आज कुछ ऐसी ही तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जो आपको सब कुछ भुलाकर चेहरे पर स्माइल लाने को मजबूर कर देंगी.
हाथी के साथ सेल्फ़ी ली है कभी
अकेले ऑफ़िस में दिन कैसे बिताया जाए, ये कोई इनसे सीखे
पुलिस ने इस खरगोश की जान बचाई है
अपने बच्चे के साथ बैठा ये डॉगी
ये दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं, यही दिखा रही है ये तस्वीर
बच्चे भी कितने क्रिएटिव होते हैं न
I volunteer for a dog rescue, we love seeing updates of the dogs in their new homes. This one made me smile! from r/aww
क्या जोड़ी है
ये दोनों एक दूसरे की कार्बन कॉपी लग रहे हैं
Do you think we need a DNA test? from r/aww
इस ड्राइवर को देखते ही बच्चे ख़ुश हो जाते होंगे
किसी गंभीर बीमारी का इलाज़ भी हंसी-ख़ुशी से करवाना चाहिए
If my ICU patients forget for just a few minutes that they're stuck in ICU over Christmas, then it was all worth it.
इनके क्रिएटिव दिमाग़ की दाद देनी होगी
Someone in my neighborhood is making good use of their low hanging oak tree branches this Christmas. from r/pics
ये तो म्यूज़िकल नोट्स जैसे लग रहे हैं
Cross country skiers looking like musical notes from r/pics
एक नायाब तोहफ़ा
11 days ago I posted a picture of the inside of my broken paintbrush-mug, then another redditor finished painting the scene. Today a package arrived that brings the whole thing full circle! from r/pics
मां के प्यार से बढ़कर कुछ नहीं
hello, please look at this giant blanket my mom crocheted for me!!! pic.twitter.com/TTRQwJAmnZ
— the royal baby (@pilotviruet) December 27, 2018
क्यों आ गई न चेहरे पर स्माइल!