एक कप कॉफ़ी हम सभी का दिन बना देती है, लेकिन अब सोने पे सुहागा होने जा रहा है. कॉफ़ी के साथ-साथ आप कॉफ़ी से बने कप का आनंद भी उठा सकेंगे

दरअसल, सिडनी स्थित एक कंपनी का मानना है कि हर साल कॉफ़ी के उत्पादन से लाखों टन अपशिष्ट पदार्थ पैदा होता है. जिसे हम बर्बाद न कर, एक नया आकार देना चाहते थे. हमारी सोच रंग लाई और हमने कॉफ़ी से निकले अपशिष्ट पदार्थों को मिलाकर, आकर्षित कप का निर्माण कर डाला.

Huskee टीम के एक सदस्य का कहना है, ‘बहुत से लोगों को ये नहीं पता कि कॉफ़ी एक फल का बीज है.’

ये कप देखने में इतने आकर्षक हैं कि देखते ही आप इन्हें अपने घर लाए बिना, नहीं रह पाएंगे. ये कप 6oz, 8oz और 12oz के साइज़ में उपलब्ध है. इनकी कीमत $39 (£30.25), $43 (£33.35), $49 (£38) डॉलर है.

अगर आप ये कप अभी ऑर्डर करते हैं, तो इसकी डिलीवरी 2018 तक होगी. तो आप कब मंगा रहे हैं, ये आकर्षक कप?